इंदौर, भोपाल से लेकर ग्वालियर, उज्जैन तक सब रहे बंद, जरूरतमंदों को खाना बांटते दिखे निगम कर्मचारी

पीएम मोदी की अपील पर शाम के 5 बजते ही पूरे भोपाल शहर में जगह-जगह लोग शंख, घंटी, थाली, से लेकर कटोरा तक बजाते नजर आए। पीएम ने जनता से घर की छत पर, बालकनी में और घर के दरवाजे, खिड़कियों पर आकर ताली, थाली बजाने की अपील की थी। रविवार सुबह से ही पूरे प्रदेश में बंद का जबर्दस्त असर दिखा। भोपाल में बंद के दौरान नगर निगम के कर्मचारी फुटपाथ पर बैठने वाले गरीबों को खाना बांटते नजर आए। वहीं रविवार सुबह भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर मिली कोरोनावायरस संदिग्ध युवती को जेपी अस्पताल में एडमिट कर दिया गया है। उसकी जांच चल रही है। युवती के साथ जो अन्य 6  यात्री मिले थे, उन्हें भी आइसोलेशन में रखा गया है। युवती आज सुबह 10.15 बजे दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट से भोपाल आई है। कोरोनावायरस के प्रारंभिक संकेत दिखने के बाद ही उसे एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था। युवती का स्क्रीनिंग के दौरान बॉडी टेंपरेचर अधिक पाया गया। साथ ही उसे खांसी एवं सांस में तकलीफ की शिकायत थी। वहीं एयर इंडिया की फ्लाइट को सैनिटाइज किया गया है। इसके बाद फ्लाइट भोपाल से पुणे के लिए रवाना हो गई। 


छतरपुर में भी एक युवक पर विदेश से वापस आने की जानकारी छुपाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। युवक कुछ दिन पहले थाईलैंड से वापस आया है। युवक को भी सर्दी और बुखार है। चंदेरी में भी एक युवती के कोरोनावायरस संदिग्ध होने की सूचना मिली है। इधर प्रदेशभर में जनता कर्फ्यू का असर नजर आ रहा है। ग्वालियर, भोपाल सहित तमाम शहरों की सड़कें सूनी हैं और दुकानें बंद हैं। सड़क से लेकर मंदिर तक सब जगह सन्नाटा छाया हुआ है। उज्जैन में महाकाल मंदिर में सन्नाटा पसरा है। होशंगाबाद में सेठानी घाट सूना पड़ा है। मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में पुजारियों ने पट बंद कर पूजन की। किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया गया। देखिए प्रदेश भर का लाइव अपडेट्स। 


भोपाल में अयोध्या नगर बायपास पर सुबह 7 बजे खुले रिलायंस स्टोर को पुलिसकर्मियों ने बंद करवा दिया। गार्ड ने बताया कि, हम इस समय तक दूध बेचना शुरू कर देते थे लेकिन आज पुलिस वालों ने आकर बंद करवा दिया। बोले स्टोर नहीं खुलेगा अगर आप लोगों ने खोला तो इसे सील कर दिया जाएगा। सांची के फैक्ट्री आउटलेट पर मौजूद महेश शर्मा ने बताया दूध की किसी तरह की कोई किल्लत नहीं है, कल यहां पर लोगों ने लाइन जरूर लगा ली थी उन लोगों को यह लग रहा था कि कल से दूध नहीं मिलेगा, हम उन्हें समझा रहे थे कि दूध की बंदी नहीं है दूध मिलेगा फिर भी लोग मान नहीं रहे थे उन्हें लग रहा था कि आज ही ज्यादा ज्यादा दूध भरकर रख लो। जनता कर्फ्यू के चलते रोजाना कमाने खाने वाले लोग मुश्किल में हैं। भोपाल में  अन्ना नगर के लोग आज बेरोजगार हैं। हर रोज इस समय यह काम पर चले जाते थे, लेकिन आज नहीं जा पाए।  शकील कुरेशी अब्दुल खान, लक्ष्मण महाजन, सुधाकर गिरीश् राम किशोर कुशवा आदि कहते हैं कि हमारे लिए बंदी का मतलब बेरोजगारी है।