इंदौर, भोपाल से लेकर ग्वालियर, उज्जैन तक सब रहे बंद, जरूरतमंदों को खाना बांटते दिखे निगम कर्मचारी
पीएम मोदी की अपील पर शाम के 5 बजते ही पूरे भोपाल शहर में जगह-जगह लोग शंख, घंटी, थाली, से लेकर कटोरा तक बजाते नजर आए। पीएम ने जनता से घर की छत पर, बालकनी में और घर के दरवाजे, खिड़कियों पर आकर ताली, थाली बजाने की अपील की थी। रविवार सुबह से ही पूरे प्रदेश में बंद का जबर्दस्त असर दिखा। भोपाल में बंद के …